- वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में ग्यारहवीं और बारहवीं वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन सीएस सुरोजीत भूमीज ( सीएफओ सह सीएस, आदित्यपुर टॉल ब्रिज लिमिटेड) एवं राजीव रंजन झा (रीजनल इंचार्ज, आईसीएसआई, जमशेदपुर चैप्टर) उपस्थित थे.
करियर काउंसलिंग में विषय पर आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में अपने करियर के प्रति परामर्श प्रक्रिया के आधार पर विचाराधीन समस्याओं पर चर्चा करना तथा छात्रों के करियर के प्रति उनके समस्याओं के समाधान कर उनको जागरूक करना था.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को संबोधित करते हुए उनके जीवन के सर्वाधिक संवेदनशील समय पर धैर्य से काम लेने और सोच विचार के खुद के लिए सही करियर चुनने की सलाह दी. उन्होंने कार्यक्रम के दोनों रिसोर्स पर्सन को इस प्रकार के कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

