Campus Boom.
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर–एनएमएल) ने आज अपने प्लेटिनम जुबिली स्थापना दिवस का उत्सव मनाया। वर्ष 1950 में राष्ट्र को समर्पित सीएसआईआर–एनएमएल, परिषद के प्रथम महानिदेशक और दूरदर्शी वैज्ञानिक सर शांति स्वरूप भटनागर द्वारा स्थापित शुरुआती प्रयोगशालाओं में से एक है। इस अवसर पर वर्तमान महानिदेशक और इस पद को संभालने वाली पहली महिला, डॉ. एन. कलैसेल्वी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उनके साथ डॉ. एन. मुर्मू, निदेशक, सीएसआईआर-केन्द्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुर तथा श्री एस. के. झा, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मिधानी भी समारोह में शामिल हुए।
डॉ. एन. कलैसेल्वी ने भारत सरकार के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अंतर्गत परीक्षण सुविधाओं और अवसंरचना की आधारशिला रखी। इस मिशन का उद्देश्य देश में स्वदेशी हाइड्रोजन उत्पादन को बढ़ावा देना है। ये परीक्षण सुविधाएं अपने प्रकार की देश में पहली होंगी।
26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने संविधान को अंगीकृत किया। इस अवसर पर डॉ. एन. कलैसेल्वी ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। सीएसआईआर–एनएमएल के निदेशक, *डॉ. संदीप घोष चौधुरी* ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, *डॉ. एन. कलैसेल्वी* ने प्रयोगशाला को उसकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और हर चुनौती को स्वदेशी तकनीकों के विकास के अवसर के रूप में देखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीएसआईआर के हस्तक्षेपों ने हमेशा वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को सुदृढ़ किया है। उन्होंने आगे भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तकनीकों के विकास और प्रवर्तन के साथ सहयोग को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। 
एस. के. झा ने प्रयोगशाला को बधाई देते हुए कहा कि सीएसआईआर–एनएमएल उन चुनिंदा प्रयोगशालाओं में से एक है जो तकनीकों को न केवल प्रयोगशाला स्तर पर विकसित करता है, बल्कि पायलट स्तर पर उनका प्रदर्शन भी करती है, जिससे उद्योगों का भरोसा बढ़ता है। डॉ. एन. मुर्मू ने सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया, जो देश के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर सीएसआईआर–एनएमएल ने उद्योगों के साथ कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) का आदान-प्रदान किया तथा AcSIR के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र, सर्वश्रेष्ठ विकसित तकनीक तथा सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के लिए इन-हाउस पुरस्कार प्रदान किए गए। कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सीएसआईआर के महानिदेशक द्वारा छात्रवृत्ति पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
सीएसआईआर-एनएमएल के प्रशासन नियंत्रक, *श्री जयशंकर शरण* ने धन्यवाद ज्ञापित किया और मुख्य अतिथि सहित सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

