Campus Boom.
रेयर ग्रुप के रक्त की कमी के बीच पांच रेयर ग्रुप के रक्तदान मंगलवार को एक साथ रक्तदान किए. इसमें सबसे महत्वपूर्ण, टाटा स्टील में कार्यरत कदमा निवासी 63 वर्षीय बिरंची महतो, ने अपना शतकीय पारी को पुरा किया. बिरंची महतो 16 जुन 1987 को अपने रक्तदान पारी की शुरुआत किए थे और उसके बाद से लगातार मानवता के नाम रक्तदान कर रहे हैं.
मंगलवार को परिवार के सभी सदस्यों के साथ जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंच अपना शतकीय पारी को पूरा कर लिया. काफी मिलनसार, मृदुभाषी स्वभाव के बिरंची महतो ने अपने शतकीय पारी को पिता स्वर्गीय हरीश चंद्र महतो, माता स्वर्गीया भवानी देवी के नाम समर्पित किया. पारी की समय समय पर उत्साह वर्धन का श्रेय अपने धर्मपत्नी बालिका देवी को, तो रक्तदान शुरुआत का श्रेय उन्होंने कदमा निवासी दिलीप घोष जी को दिया.
बिरंची महतो ने अपने रक्तदान के मुहिम में, बेटा, बेटी, पुत्रवधू, दामाद, भतीजे को भी जोड़ा. ताकि स्वैच्छिक रक्तदान को और बढ़ावा मिले. रक्तदान के पश्चात शतकवीर रक्तदाता बिरंची महतो को जमशेदपुर ब्लड सेंटर की और से शाॅल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह तो टीम पीएसएफ की और से निदेशक अरिजीत सरकार की और से कई तरह के प्रतीक चिन्ह, टी-शर्ट प्रदान किया गया.
परिवार के सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे, सची रानी महतो, श्रवण कुमार, अंजली कुमारी, देवाशीस महतो, लाल कुमार महतो, त्विशा देव. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के डाॅकटर रीता सिंह, धनंजय कुमार, तापस, रश्मि श्रीवास्तव, टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, 130 बार के शतकवीर रक्तदाता कुमारेस हाजरा उपस्थित रहे.

