Campus Boom.
बाल दिवस के अवसर पर शहर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला बाल दिवस सप्ताह (14–20 नवंबर) इस वर्ष भी उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इसी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित बच्चों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक विषयों पर थीम-आधारित स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। इसी क्रम में आयोजित प्रदर्शनी एवं स्टॉल गतिविधियों में आदर्श सेवा संस्थान के विशेष स्टॉल पर ‘वायु वीर’ ने पर्यावरण जागरूकता को केंद्र में रखते हुए अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज की।
वायु वीर’ कार्यक्रम आदर्श सेवा संस्थान और महिला कल्याण समिति की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पर्यावरण विशेषकर वायु प्रदूषण के प्रति सजग और जागरूक बनाना है। कार्यक्रम से जुड़े सभी बच्चे स्वयं वायु प्रदूषण के खतरों को समझते हैं और अपने समुदाय में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। पिछले तीन वर्षों से वायु पर्यावरण एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण पर निरंतर कार्य कर रही ‘वायु वीर’ टीम ने इस बार भी बड़ी संख्या में आए बच्चों, अभिभावकों और नागरिकों को वायु प्रदूषण के खतरों तथा इससे निपटने के सरल उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
टीम के सदस्यों ने बताया कि जमशेदपुर जैसे औद्योगिक शहर में स्वच्छ हवा को सुरक्षित रखना क्यों आवश्यक है और इसमें नागरिकों, विशेषकर बच्चों, की क्या महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। ‘वायु वीर’ ने यह भी साझा किया कि वे पिछले वर्षों में स्कूलों, बस्तियों और सामुदायिक समूहों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण पर जागरूकता अभियान चला चुके हैं। इसके साथ ही वायु वीर वर्तमान में बेल्डिग्राम बस्ती में “स्वच्छता अभियान” भी चला रहे हैं, जहाँ लगभग 250 घरों को कचरे के सही निपटान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टीम समय-समय पर ‘वायु वीर चौपाल’ और स्थानीय जागरूकता अभियानों के माध्यम से समुदाय को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और वायु प्रदूषण के मूल कारणों पर संवेदनशील बनाती रहती है।
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा ‘वायु वीर’ द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, जिसने बच्चों से लेकर वयस्कों तक सभी का ध्यान खींचा। नाटक में बताया गया कि छोटे-छोटे दैनिक बदलाव जैसे वाहन का कम उपयोग, खुले में कचरा न जलाना, पेड़ लगाना, और घरों में ऊर्जा की बचत भी बड़े बदलाव की नींव बन सकते हैं।
कई अभिभावकों ने ‘वायु वीर’ की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि रचनात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाती हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है।
आदर्श सेवा संस्थान ने ‘वायु वीर’ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि बाल दिवस जैसे अवसरों पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि भविष्य का जमशेदपुर अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और जागरूक बन सके।

