Campus Boom.
राजेन्द्र विद्यालय, घुटिया की कक्षा तृतीय की छात्रा दीपिका सोय ने टाटा स्टील द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित इंटर-सेंटर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। दीपिका इस सफलता से स्कूल प्रबंधन में काफ़ी खुशी है। 25 किलोग्राम वर्ग की कड़ी प्रतिस्पर्धा में, नौ केंद्रों के 125 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए दीपिका ने विजय हासिल की। उनकी यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और अनुशासन का प्रतीक है, बल्कि विद्यालय की खेल उत्कृष्टता और चरित्र निर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
विद्यालय की उपलब्धियों में एक और सफलता जुड़ गई जब कक्षा 9 के छात्राओं की एक टीम ने 7 नवम्बर 2025 को विवेक विद्यालय द्वारा आयोजित पैंटोमाइम प्रतियोगिता में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। ‘सामाजिक सुधार’ विषय पर आधारित उनकी मौन किन्तु प्रभावशाली प्रस्तुति ने दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने मूक अभिनय की सशक्त कला का उपयोग करते हुए जागरूकता और परिवर्तन का संदेश दिया।
राजेन्द्र विद्यालय, घुटिया की प्रधानाचार्या खुशबु ठाकुर ने कहा, “हमें दीपिका और हमारी पैंटोमाइम टीम पर अत्यंत गर्व है। ये उपलब्धियाँ केवल जीत नहीं हैं—ये हमारे विद्यार्थियों की निष्ठा और विद्यालय की समग्र शिक्षा की दृष्टि का प्रतिबिंब हैं।”
राजेन्द्र विद्यालय, घुटिया, संतुलित शिक्षा का एक आदर्श उदाहरण है, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ चरित्र निर्माण, सृजनशीलता और शारीरिक दक्षता को भी प्रोत्साहित करता है। विविध पाठ्यक्रमीय और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय अपने विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास हेतु सशक्त बनाता है, ताकि वे भविष्य में नेतृत्व कर सकें और समाज को प्रेरित कर सकें।

