Campus Boom.
एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह में आईक्यूएसी विभाग एवं ई डिजिटल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय डिजिटल अवेयरनेस एवं मीडिया साक्षरता पर एफडीपी कार्यशाला के द्वितीय दिवस (07 नवम्बर 2025) का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
आज के सत्र में डिजिटल प्लेटफॉर्म की आंतरिक संरचना, वेबसाइट इनसाइड एक्टिविटी, व्हाट्सएप एप्लीकेशन एवं एपीके फाइल की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि वे फेक मीडिया न्यूज़ और एआई जनरेटेड भ्रामक सूचनाओं से स्वयं को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ मौसमी पॉल (आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर एवं एचओडी इंग्लिश) ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि —
“यह कार्यशाला शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को डिजिटल युग की नई तकनीकों, संभावनाओं और सुरक्षा पहलुओं से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”
कार्यक्रम संचालन डॉ विजय प्रकाश (एचओडी कॉमर्स एवं बर्सर) द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा डॉ दीपांजय श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्ता के रूप में विकास श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एवं महासचिव, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने मीडिया साक्षरता, समाचार की विश्वसनीयता और डिजिटल जिम्मेदारी पर उपयोगी जानकारी दी।
कार्यक्रम का तृतीय दिवस – 08 नवम्बर 2025
8 नवम्बर के सत्र में साइबर क्राइम अवेयरनेस पर विशेष चर्चा की जाएगी। मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट श्याम ठाकुर, एक्टिव मेंबर, उपभोक्ता फोरम चाईबासा प्रतिभागियों को यह बताएंगे कि ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करें
साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया क्या है. उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा में डिजिटल माध्यमों की क्या भूमिका है. कार्यक्रम का समन्वयन रामकृष्ण (निदेशक, ई डिजिटल इंडिया), नागेन्द्र राव एवं मनोज द्वारा किया जाएगा।
कॉलेज प्रशासन ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस उपयोगी सत्र में उपस्थित होकर साइबर सुरक्षा और डिजिटल जिम्मेदारी से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त करें।


