Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में मुख्य अतिथि ज्योति बट्टू एवं सोना देवी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रभाकर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर एक्सीलेंसिया 2k25 का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आज इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें जमशेदपुर के सभी विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को ने ओवरऑल चैंपियन तथा शिक्षा निकेतन को ओवरऑल रनरअप का खिताब अपने नाम किया।कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या ने अभिभावकों ने उपस्थित होकर अपनी सहयोगिता प्रदान की।
पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन के साथ इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित हुए जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर शहर की जानी मानी समाज सेविका पूरबी घोष उपस्थित रहीं तथा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि ने विवेक विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के उदाहरण स्वरूप समृद्ध भारत की कल्पना की।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने भविष्य में निरंतर विद्यालय परिवार तथा अभिभावकों के मध्य उच्च स्तरीय पारस्परिक सहयोगिता का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, तथा प्रतियोगियों के अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु उनकी सराहना की तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों, मीडिया बंधुओं तथा अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

