Campus Boom.
सीएसआईआर-नेशनल मेटालर्जिकल लेबोरेटरी (CSIR-NML), जमशेदपुर में तीन दिवसीय क्रिटिकल मेटल्स कांग्रेस (CRITMET) 2025 का उद्घाटन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन लेखन ठक्कर, संयुक्त सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS), भारत सरकार द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में डॉ के आनंद राव, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, तथा प्रो सरमा वी पिसुपाती, निदेशक, C2M, पेन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका की उपस्थिति भी रही।
उद्घाटन संबोधन में लेखन ठक्कर ने राष्ट्र के आर्थिक व औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण धातुओं (क्रिटिकल मेटल्स) की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन समयानुकूल है क्योंकि महत्वपूर्ण धातुएं आज भू-राजनीतिक परिदृश्यों को भी प्रभावित करती हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है, और टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखलाएं स्थापित करने के लिए साझेदारियों में विविधता आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार के विभिन्न निकायों, विशेषकर ANRF के अंतर्गत, महत्वपूर्ण धातुओं के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।
डॉ के आनंद राव ने भी सतत एवं स्थायी स्रोत विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण खनिजों में अनुसंधान की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि यूसीआईएल (UCIL) इस क्षेत्र में, विशेषकर निष्कर्षण (Extraction) के क्षेत्र में, सहयोग हेतु तत्पर है।
प्रो पिसुपाती ने अपने अभिभाषण में महत्वपूर्ण खनिजों के अनुसंधान में रचनात्मकता, सहयोग और उत्कृष्टता के प्रति दृढ़ विश्वास को समय की मांग बताया और कहा कि स्वदेशी नवाचार तकनीकों को बाजार तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।
डॉ संदीप घोष चौधरी, निदेशक, सीएसआईआर-एनएमएल एवं सम्मेलन अध्यक्ष, ने स्वागत संबोधन में महत्वपूर्ण खनिजों में प्रौद्योगिकीय संप्रभुता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में रक्षा, एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण खनिजों के संदर्भ में सीएसआईआर और विशेषकर सीएसआईआर-एनएमएल की रणनीतिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डॉ. संजय कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष, ने बताया कि 275 से अधिक प्रतिभागियों के साथ आयोजित CRITMET 2025 महत्वपूर्ण धातुओं से जुड़े तकनीकी, नीतिगत और आपूर्ति श्रृंखला संबंधित मुद्दों पर विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करता है। इस अवसर पर सम्मेलन स्मारिका एवं शोध संकलन का विमोचन भी किया गया।
सत्र का समापन सम्मेलन के संयोजक डॉ अभिलाष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान वैश्विक विशेषज्ञ महत्वपूर्ण खनिजों पर विचार-विमर्श करेंगे। सम्मेलन में उद्योगों एवं अनुसंधान संस्थानों द्वारा नवीनतम तकनीकों की प्रदर्शनी तथा महत्वपूर्ण खनिजों पर आधारित अनुसंधान पोस्टर सत्र भी शामिल है।

