Campus Boom.
एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह में आईक्यूएसी के नेतृत्व तथा E Digital India के सहयोग से आज तीन दिवसीय “डिजिटल अवेयरनेस, एम्पावरमेंट एवं उद्यमिता कार्यशाला” का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला 6 से 8 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI), डिजिटल टूल्स, साइबर सुरक्षा, वेब एवं ऐप डेवलपमेंट, सोशल मीडिया ब्रांडिंग, डिजिटल कानून तथा स्टार्टअप उद्यमिता जैसे आधुनिक विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके झा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे डॉ. अमर सिंह, प्राचार्य, को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर तथा विशिष्ट अतिथि रहे डॉ रंजीत कुमार कर्ण, डायरेक्टर आईक्यूएसी एवं एचओडी फिजिक्स, कोल्हान यूनिवर्सिटी.
विकसित भारत 2047 का रास्ता डिजिटल हम कितने सशक्त हैं इससे होकर गुजरता है। जीवन जीने के क्रम में जितनी भी समस्याएं समक्ष जाती है उसका समाधान खोजने की जिज्ञासा ही ज्ञान की शुरुआत है। मोबाइल हाथ में रहते हुए हमारे बच्चे आधार के लिए राशन कार्ड के लिए पैन कार्ड के लिए अपार आइडी के लिए परीक्षा का प्रपत्र भरने के लिए या नामांकन ऑनलाइन करने के लिए कैफे में जाते हैं तो इसका मतलब है कि हम अपने हाथ में उपलब्ध मोबाइल और नेटवर्क की शक्ति को नहीं पहचानते। पहले हम विश्व गुरु थे क्योंकि हमने अनुक्रमणों पर खोज की थी हमने ग्रहों और नक्षत्रों की दूरियों और रंगों का पता लगाया था हमने शून्य और गिनती दुनिया को सिखाया था हमने वेद जैसे ग्रन्थों का प्रणयण किया था इसलिए हम विश्व गुरु थे आज हम विश्व गुरु तब होंगे जब यूपीआई में जिस प्रकार हम प्रथम स्थान पर विश्व में है उसी प्रकार जब हम डिजिटल शोध के क्षेत्र में आगे रहेंगे तभी आज के परिपेक्ष्य में हम विश्व गुरु कहला सकेंगे।
ए के झा, प्राचार्य, एलबीएसएम कॉलेज
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मौसमी पॉल, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर एवं एचओडी इंग्लिश ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि “यह कार्यशाला शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को डिजिटल युग की नई तकनीकों और अवसरों से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है।”
कार्यक्रम संचालन (Anchoring) विनय प्रकाश, एचओडी कॉमर्स एवं बर्सर द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रशिक्षण सत्रों का संचालन प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिनमें शामिल हैं —
सचिन – एआई विशेषज्ञ, भुवनेश्वर
राकेश – सोशल मीडिया एवं डिजिटल ब्रांडिंग विशेषज्ञ, जमशेदपुर
मनोज – ऐप डेवलपमेंट विशेषज्ञ, कोलकाता
नागेंद्र – वेब डेवलपमेंट विशेषज्ञ, राउरकेला
श्रेया, प्रिया – डिजिटल मीडिया, साइबर ट्रेंड्स, AI एवं तकनीकी शिक्षा से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञ
पूरे कार्यक्रम का समन्वय एवं आयोजन श्री रामकृष्ण ठाकुर, डायरेक्टर ई डिजिटल इंडिया एवं उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। ई डिजिटल इंडिया संस्था छात्रों और युवाओं को आधुनिक डिजिटल तकनीकों — जैसे AI, ML, वेब एवं ऐप डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग आदि में प्रशिक्षित करने के लिए निरंतर कार्यरत है।

