Campus Boom.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर ने एक बार फिर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय इंटर-एनआईटी योगा टूर्नामेंट 2025 में गौरवपूर्ण सफलता प्राप्त की है। यह प्रतियोगिता विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी), नागपुर में 1 से 3 नवम्बर 2025 तक आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में एनआईटी जमशेदपुर की महिला टीम ने द्वितीय स्थान तथा पुरुष टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिससे संस्थान ने लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 19 एनआईटी तथा पुरुष वर्ग में 18 एनआईटी ने भाग लिया। एनआईटी जमशेदपुर की टीमों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनुशासन, कौशल और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह उपलब्धि संस्थान द्वारा छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और सर्वांगीण विकास पर दिए जा रहे निरंतर ध्यान को प्रतिबिंबित करती है।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) गौतम सुत्रधर, निदेशक, एनआईटी जमशेदपुर ने दोनों टीमों को उनकी शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्रों के परिश्रम और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रदर्शन एनआईटी जमशेदपुर की उस प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं, जिसके तहत संस्था छात्रों के समग्र विकास और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करती है।

