Campus Boom.
जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ अमर सिंह के टाकू के नवनिर्वाचित महासचिव डॉ अशोक कुमार रवानी एवं कोषाध्यक्ष डॉ अन्तरा कुमारी को शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य ने दोनों टाकू पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टाकू की नई कार्यकारिणी समिति शिक्षकों के हित मे मजबूती से कार्य करेगी और विश्वविद्यालय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर शिक्षकों के समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेगी।
इस अवसर पर पीजी डिपार्टमेंट से स्थानांतरित होकर महाविधालय के दर्शनशास्त्र विभाग में योगदान देने वाले शिक्षक डॉ पास्कल बेक का भी स्वागत किया गया। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक डॉ नीता सिन्हा, डॉ शिवनंदन ठाकुर एवं महाविधालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि मौजूद थे।