Campus Boom.
जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025–26 में कार्यरत रसोइयों एवं सहायिकाओं के बीच एक दिवसीय संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बरसोल स्थित संकुल उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झांझिया में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की रसोइयां एवं सहायिकाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं। प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झांझिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्राथमिक विद्यालय, जगन्नाथपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
यह प्रतियोगिता संकुल के सीआरपी सपन कुमार दत्ता एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के अजीत कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारासती के दुलाल सोरेन, प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर के अजीत कुमार गिरी, बाल संसद सदस्य रमेश मुंडा एवं प्रियंका सतुआ, तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मोहम्मद बरकत अली शामिल थे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संदीप कुमार अधिकारी, राकेश कुमार, एवं शिक्षिका बिथिका प्रधान उपस्थित थीं। प्रतियोगिता के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई।