Campus Boom.
श्री राममन्दिर समिति, टेल्को का विजया मिलन समारोह रविवार को टेल्को राममन्दिर स्थित ज्ञानमंडप सभागार में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। यह आयोजन राममन्दिर समिति टेल्को के महामंत्री चंद्रभान प्रसाद सिंह के देखरेख में आयोजित हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में राममन्दिर समिति के अध्यक्ष मानस मिश्रा, समाजसेवी अरुण कुमार सिंह, एसके खेमानी, टाटा मोटर्स प्रबंधक वीएन सिंह, समाजसेवी संजय पलसानिया उपस्थित हुए। सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत मंदिर समिति के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने अपने अभिभाषण से किया।
इस आयोजन में दुर्गा पूजा से संबंधित आय-व्यय की चर्चा महामंत्री चंद्रभान सिंह ने प्रस्तुत की तथा पूजा में सहयोग करने के लिए सभी प्रतिनिधियों व सदस्यों को बधाई दी। पूजा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने पर सदस्यों को प्रोत्साहना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने आयोजित भोज का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर राममन्दिर समिति के सभी प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित रहे।
इस मिलन समारोह में मुख्यरूप से चंद्रभान सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार सिंह(हैप्पी),कामेश्वर सिंह,नंदलाल सिंह,राकेश कुमार सिंह, वेंकट राव, प्रहलाद सिंह, मनंजय पाण्डेय, राजेश कुमार पाण्डेय, सुमंत मिश्रा, सुधीर कुमार सिंह, विजय सिंह अन्य शामिल रहे।