Campus Boom.
नवरात्र के शुभ अवसर पर श्री श्री सोमनाथ दुर्गा एवं काली पूजा समिति जुगसलाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर पोस्टर, स्लोगन और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जहां एक ओर बच्चों और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था, वहीं नवरात्र जैसे पर्व की सही जानकारी आज की पीढ़ी को मिले यही था. इस प्रतियोगिता में अच्छी संख्या में बच्चों संग बड़ों ने भी हिस्सा लिया. महाष्टमी के मौके पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जुगसलाई थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार, यातायात थाना प्रभारी और जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी संदीप पासवान उपस्थित थे।
इनमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुए प्रतिभागियों को तो पुरस्कार दिया ही गया. इसके अलावा सारे प्रतिभागी जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, उनको भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक श्री बिशनदेव दुबे, संरक्षक बडेलाल दुबे, अध्यक्ष दीपक दुबे , कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, सचिव मुकेश कुमार, नवनीत मिश्रा, राहुल सिंह, रवि अरोड़ा, अमित अरोडा, श्रवण सोनकर, आदि समिति के कई सदस्य उपस्थित थे. मंच संचालन समिति के उपाध्यक्ष राजीव दुबे ने किया।
ये हुए पुरस्कृत
ड्राइंग
प्रथम – कनक अरोड़ा,सान्वी सिंह
द्वितीय – आराध्या व हर्षित
तृतीय – आद्या व जानवी
स्लोगन
प्रथम – श्रद्धा कुमारी
द्वितीय – आद्या अनुभति
तृतीय – अश्विना कुमारी
पोस्टर
प्रथम – दर्शित दुबे
द्वितीय – कार्तिक कुमार
तृतीय – सान्वी सिंह,आराध्या दुबे