Campus Boom.
एलबीएसएम कॉलेज के विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता से औपचारिक मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने कुलपति को अपनी लिखी पुस्तक “Tribal Philosophy” भेंट की. साथ ही उन्होंने कॉलेज, विवि और विभागीय संबंधि चर्चा भी. इस मौके पर विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, एलबीएसएम कॉलेज डॉ मौसुमी पाल मौजूद रही. मालूम हो कि हाल ही में राज्यपाल द्वारा डॉ पाल को सिंडिकेट सदस्य, महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के पद पर नामित किया गया है.