Campus Boom.
जवाहर नगर मानगो स्थित जेकेएस महाविद्यालय में एनएसएस के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम किया गया. इस अभियान का उद्देश्य भारत को स्वच्छ एवं स्वच्छता सुविधाओं के विकास पर ध्यान देना है. इस उद्देश्य को सार्थक करते हुए जेकेएस महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मोहित कुमार ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए छात्रों और स्टाफ को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया. हाथ धोने की सुविधाओं और शौचालय जैसी आवश्यक सुरक्षित सुविधाओं के रखरखाव को सुनिश्चित किया. उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.
एनएसएस के समन्वयक डॉ संजय कुमार सिन्हा ने इस संदर्भ में विद्यार्थियों को कचरा कम करने, रिसाइकलिंग और पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और भविष्य में स्वच्छ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नागरिक के रूप में विकसित करने की बात की. साथ ही महाविद्यालय परिसर की सभी स्थानों की सफाई की गई जिसमें शिक्षकों, शिक्षेतर कर्मचारी, सफाई कर्मचारीयों के साथ विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मनीषा सिंह, प्रो लक्ष्मी मुर्मू, प्रो बसंती कुमारी, प्रो, जी रमा, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, प्रो सपना गुप्ता, प्रो शोभिक भट्टाचार्य, प्रो रुपेश रजक, डॉ बुद्धेश्वर महतो के साथ शिक्षेतर कर्मचारियों में अवधेश पांडे, मुकेश कुमार, शंकर रजक एवं प्रतिमा कुमारी उपस्थित रही.