Campus Boom.
वायर रॉड मिल में इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । इस बार का विशेष आकर्षण रहा “ऑपरेशन सिंदूर” थीम, जिसके अंतर्गत विभाग ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। वायर रॉड मिल का यह विभाग लंबे समय से सजावटी मॉडल और आकर्षक पूजा पंडाल बनाने के लिए जाना जाता है। इस बार भी कर्मचारियों की लगन और सृजनशीलता ने सभी का मन मोह लिया।
पूरे आयोजन का मार्गदर्शन वायर रॉड मिल के प्रमुख श्री पंकज कुमार ने किया। उनके नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम ने मिलकर कबाड़ (स्क्रैप) से ही अद्भुत सजावट और थीम पंडाल तैयार किया, जो नवाचार और पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन उदाहरण है।
इस रचनात्मक प्रयास में विशेष योगदान रहा – दिलप्रीत, नबनीता, पायल, अफसर, शिवम, अंजली, कविता आदि। यूसीएम, रणवीर सिंह, आर.के. मिश्रा और आर.के. सिंह का। सभी ने मिलकर न केवल सुंदर पंडाल तैयार किया बल्कि टीम भावना और समर्पण की भी मिसाल पेश की।