Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ की छात्राएं एवं टीम विज़न 360° की शिक्षिकाओं ने 33वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कांसेप्ट 2025, क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, बोकारो चैप्टर द्वारा दिनांक 13 सितंबर,2025 को आयोजित राज्य स्तरीय केस स्टडी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में भाग लिया तथा क्वालिटी कांसेप्ट फॉर आत्मनिर्भर विकसित भारत की थीम पर आधारित वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत “इलेक्ट्रिसिटी वेस्ट” तथा “क्वालिटी इंप्रूवमेंट इन साइंस” के विषयों पर अपनी केस स्टडी प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति दी तथा उनके सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें पार एक्सीलेंस (गोल्ड) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। टीम जेनिथ की छात्राओं ने इलेक्ट्रिसिटी वेस्ट मैनेजमेंट पर अपने अभिनव प्रोजेक्ट के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक किया।टीम विज़न 360° की प्रतिभागियों ने विज्ञान विषय में आने वाली मुख्य चुनौतियों पर अपनी प्रस्तुति दी तथा शिक्षण और सीखने के परिणामों में सुधार के लिए व्यावहारिक और नवीनतम गुणात्मक समाधानों की जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन तथा विद्यालय के प्राचार्य ने दोनों टीमों को उनकी सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।