Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के छात्रों को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य गोविंदपुर के विभिन्न इलाकों के निवासियों को स्वच्छता के महत्व एवं विभिन्न बीमारियों से बचाव में स्वच्छता की भूमिका से अवगत कराना तथा अपने घरों एवं आस पास के इलाकों को स्वच्छ रखने का संदेश पहुंचना था।
विवेक विद्यालय के छात्र छात्राओं की ओर से प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों द्वारा समाज के लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचने के साथ सभी को जागरूक किया जाता है एवं विद्यालय परिवार सभी नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत करने हेतु हमेशा तत्पर है।
जागरूकता रैली को प्राचार्य अवधेश सिंह ने हरी झंडी दिखाते हुए नगर भ्रमण करने की स्वीकृति दी तथा बच्चों ने गोविंदपुर के विभिन्न इलाकों, एवं गलियों में हाथों में प्लेकार्ड लेकर भ्रमण करते हुए स्वच्छता नियमों का पालन करने के अनुरूप नारे लगाते हुए समाज के लोगों तक सकारात्मक संदेश पहुंचाया एवं सभी लोगों से अपने आस-पास के इलाकों में स्वच्छता नियमों का पालन करने, सड़कों, गलियों एवं नलियों में कूड़ा करकट न फेंकने तथा गंदगी न फैलने तथा समाज को स्वच्छ रखने की अपील की।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की जागरूकता रैली का आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के समय में विवेक विद्यालय विभिन्न गतिविधियों द्वारा समाज के लोगों तक सकारात्मक संदेश पहुंचने का उत्कृष्ट कार्य करता रहा है एवं इस प्रकार के आयोजन करने को तत्पर है जिससे समाज का कल्याण हो सके। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से भी स्वच्छता नियमों का पालन करने, कूड़ेदान का प्रयोग करने तथा अपने परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने की सलाह देते हुए सभी के स्वस्थ रहने की कामना की।