Campus Boom.
बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में सर्वपल्ली राधाकृष्णन का 137वां जन्मोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव थे। सर्वप्रथम डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मिथिलेश श्रीवास्तव ने उपस्थित बच्चों शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जीवन में सफलता हासिल करना है तो अपने अंदर छिपे पांच बुरी आदतों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चरणों में समर्पित कर संकल्प लें कि मैं इन पांच बुरी आदतों–
(1) जीवन में शिकायत करना, (2) अपनी तुलना दूसरे से करना, (3) दूसरे पर दोषारोपण करना, (4) देर तक बिस्तर पर पड़े रहना, (5) काम शुरू तो करना लेकिन खत्म नहीं करना, को अपने जीवन से निकाल फेकूंगा। अगर हम ऐसा करते हैं तो अपने जीवन में आदर्श ही नहीं सफल नागरिक बनेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य सिमरन सिन्हा ने भी शिक्षक दिवस पर छात्र शिक्षकों के बीच अन्योन्याश्रय संबंध पर प्रकाश डाला और कहां कि मानव जीवन में शिक्षक और छात्र एक दूसरे के पूरक होते हैं किसी एक के बिना दोनों का जीवन अधूरा रह जाता है। उप प्राचार्या मैरी ग्रेस लकरा , श्वेता मलिक, रेनु कुमारी, पूजा कुमारी, पी गीता कुमारी ने भी बच्चों को संबोधित किया ।इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षको द्वारा बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति रानी एवं धन्यवाद ज्ञापन संध्या कुमारी ने किया।