Campus Boom.
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चेशायर डिसएबिलिटी ट्रस्ट, इनर व्हील जमशेदपुर ईस्ट द्वारा भालुबासा कम्युनिटी सेंटर में विशेष बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 9:30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ होप, आशा किरण, पाथ, चेशायर होम, PAMHJ, गणोदय नोबल एकेडमी ,दीपज्योति ब्लाइंड स्कूल और नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य आकर्षण:
– विभिन्न श्रेणियों में शॉट पुट, वॉक एथलेटिक्स और रनिंग प्रतियोगिताएं
– हियरिंग इम्पेयरड, विजुअली इम्पेयरड, सेरेब्रल पाल्सी और इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी के बच्चों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
गणेश राव (कृष्णा मुरारी चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव), अभिषेक कश्यप (सीनियर मैनेजर, अर्बन सर्विसेज), एलपी दास (एरिया ऑफिसर, NAV क्लब मेंबर), इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. मीना मुखर्जी, रमा खन्ना,और अन्य सदस्य, धीरज कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, जे बेहरा, के गोपाल राव, दीपक श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह और मीनू कुमारी।
विजेताओं की प्रमुख सूची:
शॉट पुट (जूनियर) – प्रियांशु कुमार (आशा किरण)
रनिंग 100 मीटर (सीनियर बॉयज़) – आनंद बर्दा
रनिंग 100 मीटर (सीनियर गर्ल्स) – नेहा
“यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को उजागर करता है बल्कि बच्चों को आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव का अवसर भी देता है,”
– राजकुमार सिंह, सचिव, दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट।