Campus Boom.
ग्रेजुएट कॉलेज के प्लेसमेंट सेल एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वाधान में ‘प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें’ एवं ‘मानसिक स्वास्थ्य’ इन विषयों पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की रूपरेखा प्लेसमेंट सेल की कोर्डिनेटर डॉक्टर अर्चना सिन्हा एवं को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर नूपुर के देख-देख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तीन मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर कविता परमार, करियर काउंसलर डॉक्टर सुरुचि कुमारी एवं जेपीएससी 2025 में 30वां स्थान प्राप्त अंकिता कुमारी उपस्थित थीं।
डॉक्टर कविता परमार ने छात्राओं को अनुशासित एवं लगनशील होकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने को प्रेरित किया। करियर काउंसलर डॉक्टर सुरुचि कुमारी ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में विस्तार से बतलाते हुए कहा कि सकारात्मक जीवन शैली अपनायें , परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी रणनीति बनाएं, इत्यादि बातों को बतलाया।
अंकिता कुमारी ने छात्राओं को बड़ी ही सहजता से प्रतियोगी परीक्षा के विविध आयामों को बतलाते हुए अपने जेपीएससी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी बातों को भी बतलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या प्रो. डोरिस दास ने किया। मंच- संचालन डॉ अर्चना सिन्हा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अमरनाथ सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. लक्ष्मी झा, डॉ. मुदिता चंद्रा, डॉ. संगीता बिरुवा, प्रो. प्रतिमा सिन्हा, डॉ.लाडली कुमारी, डॉ. ज्योति कुमारी आदि समेत कई शिक्षक उपस्थित थे ।बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित होकर लाभान्वित हुईं।