Campus Boom.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के मौके पर छोटा गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में कृष्णा बॉयज समिति की ओर से महिलाओं के लिए विशेष लठमार मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अनूठी प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु की बच्चियों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 100 प्रतिभागियों ने उत्साह और जोश के साथ आयोजन में सहभागिता की।
इस बार सुरक्षा की दृष्टि से परंपरागत पट्टी की जगह प्रतिभागियों की आंख बंद करने के लिए हेलमेट का प्रयोग किया गया, जिसे सभी ने सराहा।
प्रतियोगिता में शिल्पी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना साहस और कौशल प्रदर्शित किया, जबकि साक्षी द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को समिति की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनीता सहा उपस्थित रहीं और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
समिति के संयोजकों ने जानकारी दी कि आगामी 21 अगस्त को पुरुष वर्ग (कन्हैया ग्रुप की 10 बड़ी टीमें) 11,000 रुपये की इनामी राशि के लिए आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
कार्यक्रम के साथ-साथ स्टेडियम परिसर में लगा भव्य मेला 22 अगस्त तक संचालित रहेगा, जिसमें झूले, मीना बाजार और खानपान के आकर्षक स्टॉल श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को आकर्षित कर रहे हैं। जन्माष्टमी पर्व के इन आयोजनों से पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह, भक्ति और उल्लास का वातावरण व्याप्त है।