Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025/26 के लिए स्कूल सीनेट का गठन किया गया। इस कार्यक्रम एवं स्कूल सीनेट के गठन का उद्देश्य विद्यालय के छात्रों में नेतृत्व क्षमता का भाव विकसित करना तथा जिम्मेदारियों के निर्वहन करने की क्षमता का विकास करना है। सीनेट के अंतर्गत विद्यालय के कुछ चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्र के उत्तराधिकारी का पदभार सौंपा गया तथा सभी उत्तराधिकारी छात्रों ने अपने जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार, कर्मठ एवं निस्वार्थ भाव से कार्य करने की शपथ ली।
कक्षा 12वीं के छात्र अमरनाथ को स्कूल कैप्टन तथा कक्षा दसवीं की प्राची को वॉइस कैप्टन का पदभार दिया गया, वहीं कक्षा ग्यारहवीं के आयुष प्रकाश को हेड बॉय तथा कक्षा ग्यारहवीं की श्रेया तिवारी को हेड गर्ल के रूप में चयनित किया गया। अंत में सभी उत्तराधिकारी, हाउस कैप्टन, तथा सी सी ए कैप्टन तथा सभी प्रीफेक्ट के साथ पूरी सीनेट कमेटी ने शपथ ग्रहण किया। प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी नवचयनित उत्तराधिकारियों को बधाई देते हुए पूरी लगन, मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की सलाह देते हुए सभी को फ्लैग सौंपते हुए सैश पहनाकर सम्मानित किया।