Campus Boom.
एमबीएनएस संस्थान में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए छात्रों को देश सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में इस संस्था के चेयरमैन मिस्टर विवेक कुमार सिंह , निदेशिका डॉ. अनूपा सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ दीपिका भारती , डॉ सुषमा अर्चना टोपनो, मिलीं कुमारी, भावतरण भगत, मधुसूदन महतो, श्रावणी, नंदिता, राजेश्वर वर्मा तथा छात्रों ने अपना सहयोग दिया।