Campus Boom.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना को सशक्त करने और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) एवं टाटा स्टील UISL के संयुक्त तत्वावधान में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान का शुभारंभ किया गया है।
उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के नेतृत्व एवं महाप्रबंधक, टाटा स्टील UISL के मार्गदर्शन में यह चल रहा है ।इस दौरान स्वयंसेवक, स्वच्छता कर्मी, आवासीय संघ, और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मिलकर घर-घर स्वच्छता जागरूकता, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, एवं तिरंगा फहराने की गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।
“तिरंगा हमारे गौरव और एकता का प्रतीक है, वहीं स्वच्छता हमारे देश के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस अभियान के माध्यम से हम चाहते हैं कि हर घर पर तिरंगा लहराए और हर गली-कूचा स्वच्छ दिखे।”
कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जेएनएसी
अभियान की मुख्य विशेषताएं:
• विशाल स्वच्छता अभियान – कॉलोनियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई।
• जागरूकता रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम – देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश फैलाना।
• विशेष सम्मान – स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्ड, संस्थान और कॉलोनियों को सम्मानित करना।
नगर निगम सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, अपने आस-पास की सफाई बनाए रखें और एक स्वच्छ, हरा-भरा एवं एकजुट भारत के निर्माण में योगदान दें।