Campus Boom.
ब्रह्माकुमारीज़ बाराद्वारी सेवा केंद्र के तत्वावधान में जन्माष्टमी महोत्सव एवं अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम सिदगोड़ा ऑफिस परिसर में 12 अगस्त की शाम पांच बजे से होगा। इस कार्यक्रमक की जानकारी देते हुए बीके सुधा बहन और बीके कोमल बहन ने कहा कि जन्माष्टमी महोत्सव एवं अधिवक्ता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधि जगत से जुड़े प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं को समाज सेवा, न्याय व्यवस्था और नैतिक मूल्यों की रक्षा में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजयोग ध्यान एवं भक्ति गीतों के साथ होगा, जिसके पश्चात वरिष्ठ बहनें श्रीकृष्ण के जीवन, उनकी शिक्षाओं एवं उनके आदर्श चरित्र पर प्रकाश डालेंगी। वक्ताओं द्वारा श्रीकृष्ण के प्रेम, करुणा, सत्य और धर्म की रक्षा के संदेश को आज के सामाजिक एवं व्यक्तिगत जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी जाएगी।
अधिवक्ता सम्मान के दौरान उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह एवं आशीर्वचन प्रदान किए जाएंगे। ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से यह संदेश दिया जाएगा कि अधिवक्ता न केवल न्याय के संरक्षक हैं बल्कि वे समाज में नैतिकता और सत्य की ज्योति जलाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिक, महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद एवं ईश्वरीय साहित्य प्रदान किया जाएगा। इस संवाददाता सम्मेलन में संस्था की अमिता बहन, मीना बहन, हनुमंत भाई, अरुण भाई और भाई बहने शामिल हुए।