Campus Boom.
झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन 2 अगस्त अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास में अहले सुबह 4:30 बजे बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर स्थिति में उन्हें स्थानीय टाटा मोटर्स अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने बताया कि ब्रेन में ब्लड क्लोट कर गया है. स्थिति को गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें हायर अथॉरिटी अस्पताल ले जाने की बात कही है. फिलहाल रामदास सोरेन को एयरलिफ्ट से दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा हैं.
रामदास सोरेन की स्थिति पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी लगातार नजर बनाए हुए हैं और वह बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मंत्री रामदास सोरेन के घायल होने की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंच गए थे. फिलहाल उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है.