Campus Boom.
कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर, एसडीपी रक्तदान के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. कारगिल युद्ध के दौरान अपना दमखम दिखाने वाले पूर्व सैनिक सह टीम पीएसएफ के रक्तवीर योद्धा कन्हैया कुमार शर्मा ने भी रक्तदान किया. कारगिल युद्ध के सिपाही रहे, वर्तमान में टीम पीएसएफ के रक्तवीर योद्धा कन्हैया कुमार शर्मा ( कारगिल युद्ध, पाकिस्तान की धरती पर, संसद पर हमले के दौरान, बारामूला एटेक, में अपना दमखम दिखा चुके ) ने भी आज रक्तदान कर एक सिपाही होकर विजय दिवस मनाया.
टाटा स्टील फाउंडेशन, टीम पीएसएफ, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से डीएवी पटेल नगर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. 42 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. वहीं जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ही एसडीपी रक्तदान का अभियान चलाया गया. जिसमें आशीष अग्रवाल ने अपना एसडीपी रक्तदान के जरिए 52वां रक्तदान को पूरा किया.
शिविर में अरिजीत सरकार, डॉक्टर निर्जला झा, अजय, सोमिरण, शुभंकर, सलीम, दीपक कुमार मित्रा, तपन चंदा, भास्कर कुंडू, रवि शंकर, उत्तम कुमार गोराई, कन्हैया कुमार शर्मा, अनिल प्रसाद, सारदा चौधरी, अनुज इन्द्र गुरु, रंजित, बबलू मौजूद रहे.