Campus Boom.
राज्यपाल के आगमन पर सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्यों ने किया स्वागत, विश्वविद्यालयीय विषयों पर हुई सार्थक चर्चा
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के जमशेदपुर आगमन पर कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर तथा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के सिंडिकेट सदस्य डॉ राजीव कुमार ने उनका स्वागत किया।
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान सोनू ठाकुर ने पूर्व में प्रेषित विश्वविद्यालय संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को एक बार पुनः उनके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने आग्रह किया कि झारखंड राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में राज्यपाल द्वारा नामित सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्यों की एक संयुक्त बैठक शीघ्र बुलाई जाए, जिससे शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श संभव हो सके।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस सुझाव को गंभीरता से लेते हुए बताया कि आगामी 28 जुलाई 2025 को राज्य के सभी कुलपतियों की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें विश्वविद्यालयों से जुड़े विविध मुद्दों पर समग्र चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि श्री ठाकुर अपने सभी विषयों और सुझावों को पुनः लेखबद्ध कर उन्हें शीघ्र प्रेषित करें, जिससे वे बैठक में उन पर समुचित ध्यान दे सकें।
इसके साथ ही महामहिम ने यह आश्वासन भी दिया कि 28 जुलाई की बैठक के बाद शीघ्र ही राज्य के सभी सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्यों की संयुक्त बैठक आयोजित करने के लिए उन्होंने अपने ए.डी.सी. को निर्देशित कर दिया है।
विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय धनबाद के सिंडिकेट सदस्य डॉ राजीव कुमार जी ने भी विश्वविद्यालय के कई विषयों को माननीय राज्यपाल के समक्ष रखा