Campus Boom.
टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान एवं मानव कल्याणकारी कार्य को समर्पित किया. उद्देश्य चाहे कोई भी दिन हो, सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा ही में लगन से लगे रहते हैं अरिजीत सरकार. टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार विगत 1994 से ही मानव कल्याणकारी कार्य में लीन है. स्कूल से ही नियमित स्वच्छता, शौचालय की साफ सफाई, से लेकर शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक, जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहते है. आज भी जब जन्मदिन पर भी सबसे पहला कार्य मानव कल्याणकारी कार्य ही रहा.
इसी के तहत मां भगवती की आराधना करते हुए, अपना 88वां रक्तदान एवं गम्भीर बीमारी कैंसर से जंग लड़ रहे, वैसे लोग जो अस्पताल में इलाजरत है, उनके परिवारजनों के लिए, कैंसर अस्पताल के बगल में स्थित रेस्ट हाउस में वहां रह रहे 50 लोगों के लिए उत्तम से उत्तम भोजन कि भी व्यवस्था किया गया. इसी को ध्यान में रखते हुए अरिजीत ने निरंतर इन लोगों के बीच पहुंच, स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाते हुए, खुशियां बांटने का प्रयास करते. ऐसे ही मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए जहां जन्मदिन भी यादगार बन जाता है.
साथ ही साथ ऐसे दिन पर दिल को सुकून मिलता है. अपने लिए तो सब जीते हैं- अरिजीत एवं टीम पीएसएफ के सभी सदस्य जीते हैं तो सिर्फ और सिर्फ धरातल में रह रहे हमारे अपने अपनों के लिए. आज जन्मदिन के दिन श्री राम मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में, टाटा स्टील फाउंडेशन एवं श्री राम मंदिर के सभी पदाधिकारियों ने केक कटिंग, अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.