Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के कक्षा 5 की छात्रा ईपील मुर्मू स्वरांजली स्टूडियो द्वारा बिस्टुपुर स्थित रीगल कैफे में आयोजित राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता रागिनी सीजन 2 में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर बनी चैंपियन तथा पूरे राज्य में विद्यालय का नाम रौशन किया। ईपील ने अपनी गायन कला से वहां उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा सभी दर्शकों एवं निर्णायकों ने ईपील के सुरों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
ईपील को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ साथ 1100rs की धनराशि चेक के माध्यम से पुरस्कार स्वरुप दिया गया। ईपील की इस जीत के पीछे उनके माता पिता की सहयोगिता तथा विद्यालय के संगीत शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा । विद्यालय के प्राचार्य ने ईपील को चैंपियन बनने की बधाई देते हुए सम्मानित किया तथा गीत संगीत के साथ जुड़े रहने एवं निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी।
विवेक विद्यालय के प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा ब्लू डे का अयोजन
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए ब्लू डे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय परिसर को नीले रंग के गुब्बारों से सजाया गया। स्कूल के नन्हे छात्र और प्री प्राइमरी विभाग की शिक्षिकाएं नीले पोशाक पहनकर आए । नीले रंग के विभिन्न परिधानों में सजे प्री प्राइमरी के बच्चों को नीले रंग का विभिन्न कार्यों में प्रयोग लाने के गुर सिखाए गए। सभी बच्चे विभिन्न प्रकार के नीले रंग के खाद्य सामग्री लेकर विद्यालय पहुंचे एवं सभी ने मिल बांटकर कर खाते हुए सहभागिता के महत्व को समझा।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक विकास में काफ़ी मदद मिलती है जो कि सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्री प्राइमरी विभाग के शिक्षकों एवं सभी बच्चों को धन्यवाद दिया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।