Campus Boom.
टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत इंटर टीम और इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल्स टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में 2 मैच खेले गए। आज खेले गया पहला फाइनल मैच विद्या भारती चिन्मया विद्यालय और हिल टॉप स्कूल के बीच खेला गया। विद्या भारती ने आक्रामक खेल दिखाया और 4 गोल करने में सफल रही।
और फाइनल का खिताब अपने नाम किया वही हिल टॉप स्कूल को उपविजेता ट्रॉफी से संतुष्टि करना पड़ा।
वहीं, दूसरा फाइनल कंपनी श्रेणी में प्राइमा चैलेंजर्स और इंडिगो फाइटर्स के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों ही टीम के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला, पर दूसरे हाफ में दोनों ही टीम गोल करने में सफल रही और मैच 1-1 बराबरी में रही, अंततः पेनालिटी शूट में 12-12 पेनालिटीज के बाद मैच का दिलचस्व निर्णय निकला और प्राइमा चैलेंजर्स विजयी रही और 2025 टाटा मोटर्स फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
इस टॉर्नामेंट में स्कूल श्रेणी में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के आकाश कर्मकार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला, वही कंपनी श्रेणी में शानदार गोलकीपिंग करने वाले इंडिगो फाइटर्स के मधु सिंह कुन्तिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर संजय सिंहा, जी एम गोलम मंडोल, एडमिन हेड -वि एन सिंह, टाउन एडमिन हेड -रजत कुमार सिंह और प्रिंसिपल विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के मीना विलखु, प्रिंसिपल हिल टॉप स्कूल के उमा तिवारी और जमशेदपुर एफ सी के खिलाड़ी निखिल बारला ने सभी खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया और अच्छे भविष्य की कामना की।