Campus Boom.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर “विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस” के उपलक्ष्य में पोस्टर, पैंफलेट, बांटकर एक सशक्त जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ स्टेशन मास्टर जीके माझी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम में उनके सहयोगी रेलवे कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे मार्गों में संकटग्रस्त बच्चों की पहचान एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 30 जुलाई 2025 को स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर इसका समापन किया जाएगा।
दर्शन कीजिए ऐसे शिवालय का जहां शिवलिंग के साथ है संतों की समाधि, जिसकी छत साल दर साल बढ़ रही है
इस अवसर चाइल्डलाइन टीम ,आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जायसवाल एवं चंदन कुमारी जयसवाल, एक्सेस टू जस्टिस प्रोजेक्ट के समन्वयक सनातन पांडेय उपस्थित रहे।