Campus Boom.
मैटी मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी एंड रिसर्च सेंटर, नरैनीया गोपालगंज (बिहार), के द्वार जमशेदपुर में गोलमुरी स्थित मिथीला संस्कृती परिसर भवन में, इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रचार प्रसार के लिए एक दिवसीय एजुकेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अर्जुन सिंह ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के द्वारा कैंसर एवं अन्य बीमारियों के इलाज एवं इस पैथी के प्रचार प्रसार के विषय पर विशेष प्रकाश डाला।
इसमें मुख्य अतिथी के रूप में जमशेदपुर के चिकित्सक डॉ वी के मिश्रा ने भी अपने अनुभवो को साझा किया। झारखण्ड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, असम से भी काफी चिकित्सको ने कार्यकर्म मे समिल्लीत होकर इसका लाभ उठाया। कार्यकम में डॉ एस पी सिह, डॉ निकेश कुमार सिंह, डॉ देवाग़म एवं जमशेदपुर के अन्य चिकित्सको का विशेष योगदान रहा।