Campus Boom.
अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के द्वारा झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के प्रति आभार जताया गया. शिक्षकों का एक समूह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित आवास जाकर मुलाकात कर उनको शॉल ओढ़ाकर और लड्डू खिलाकर अभिवादन करते हुए आभार प्रकट किया. यह आभार शिक्षकों की ओर से अंगीभूत महाविद्यालयों में 12वीं की पढ़ाई जारी रखने की अधिसूचना जारी होने की खुशी में जताई गई है. 12वीं की पढ़ाई को बंद करने के आदेश के बाद से सभी शिक्षक बेरोजगार हो गए थे और उनके आगे दोहरी समस्या खड़ी हो गई थी. शिक्षक इस असमंजस में फंस गए थे कि एक तो वे अचानक बेरोजगार हो गए, दूसरा सरकार उनके समायोजन के लिए क्या कर रही है, इसका कुछ पता नहीं चल रहा है. रविवार को शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री की मुलाकात काफी सकारात्मक रही. सभी शिक्षक इस बात से आश्वस्त हुए कि मंत्री उनके भविष्य की चिंता कर रहे हैं और वे उनके समायोजन पर काम कर रहे हैं.
पढ़ाते रहिए, मैं किसी को बेरोजगार होने नहीं दूंगा : शिक्षा मंत्री
अंगीभूत महाविद्यालयों में 12वीं की पढ़ाई जारी रखने की अधिसूचना के बाद शिक्षा से मंत्री से मुलाकात करने आए इंटरमीडिएट के शिक्षकों से उन्होंने कहा कि आप लोग पढ़ाते रहें, मैं किसी को बेरोजगार होने नहीं दूंगा. मंत्री रामदास सोरेन के इस आश्वासन से शिक्षक काफी खुश और सकारात्मक भाव लेकर लौटे. शिक्षकों ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने मंत्री पर भरोसा है, जिस तरह से उन्होंने 12वीं के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया है, उसी तरह शिक्षकों के लिए भी वे पहल करेंगे.
इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व झारखंड अंगीभूत इंटर महाविद्यालय शिक्षक संघ के कोल्हान अध्यक्ष राजीव दुबे, उपाध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अनिमेष बक्शी, प्रिया सिंह, शाइस्ता फ़ैज़, जितेन महतो, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद मसूद, उपेंद्र राणा, सुमन राय,लक्ष्मी हेंब्रम, विमला कुमारी, संध्या सिंह, प्रीति कुमारी, ज्योति प्रभा, लुसी रानी मिश्रा, ऋषिता राय, पूजा गुप्ता, नीतू बाला सिंह, अजय कुमार दीप, प्रीति पांडे, कमर निगार, वंदना कुमारी ,डॉ रश्मि रानी, तजिंद्र कौर, अफसाना परवीन,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।