Campus Boom.
एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में सबसे बड़ा अभियान चलाते हुए टीम पीएसएफ ने आज 3 एसडीपी रक्तदान के साथ सावन महीने का शुरुआत किया. एक तरफ बाबानगरी बाबाधाम के रास्ते सुईयां पहाड़ के पास, ओम कांवरिया सेवा संघ के निशुल्क प्राथमिक सहायता शिविर में, टीम पीएसएफ का निःशुल्क प्राथमिक सहायता शिविर का भी शुभारंभ हो गया. जिसमें फर्स्ट एडर प्रतीक बनर्जी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे.
दूसरी तरफ़ सावन माह के पावन शुभ अवसर पर पहले ही दिन आस्था को जीवनदाई स्वरुप देते हुए, आज 3 एसडीपी रक्तदान ( रवि शंकर, प्रतीक पनसारी एवं अवधेश कुमार वर्मा के रक्तदान के जरिए आज टीम पीएसएफ का 1621वां एसडीपी रक्तदान भी पुरा हो गया. सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, तकनीशियन धनंजय, चंदन, टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई आदि उपस्थित रहे.