Campus Boom.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के भैया बहनों के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की सचिव डॉ कविता परमार और प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय के द्वारा महर्षि वेदव्यास, भारत माता तथा ॐ के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर तथा पुष्पार्चन कर किया गया।
भैया बहनों ने इस अवसर पर सभी आचार्य, दीदी का पूजन किया तथा गुरु की महिमा के संबंध में प्रेरक प्रसंग, नृत्य, गीत तथा नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की सचिव डॉ कविता परमार के द्वारा सभी आचार्य, दीदी को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु हमेशा ही अपने छात्रों का रोल मॉडल होता है। छात्र अपने गुरु का सम्मान और भरोसा करता है। अतः हमे भी उनके लिए बेहतर प्रयास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ हुआ।