Campus Boom.
प्रोन्नति की मांग को लेकर रांची वीमेंस कॉलेज में जुटान (झारखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ) के बैनर तले शिक्षकों की आक्रोश सभा आयोजित हुई। सभा में यह निर्णय लिया गया कि जब तक जेपीएससी और राज्य सरकार प्रोन्नति पर ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक यह आंदोलन झारखंड के विभिन्न परिसरों में लगातार जारी रहेगा।
जुटान के अध्यक्ष प्रो. जगदीश लोहरा ने कहा कि “कुछ तत्व राज्य की उच्च शिक्षा को जानबूझकर कमजोर करने में लगे हैं। सरकार को यह समझना होगा कि बिना प्रोन्नति के शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह अब नहीं चलेगा। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो विवि में ताला बंदी होगी।”
इंटरमीडिएट शिक्षक संघ का शिष्ट मंडल शिक्षा मंत्री से मिला, समायोजन का मिला आश्वासन
जुटान के संयोजक डॉ कंजीव लोचन ने आह्वान किया कि “जो शिक्षक अब तक जेपीएससी के कार्यों में सहयोग कर रहे थे, वे अब पूर्णतः असहयोग करेंगे। हम शिक्षक बहुत लाचारी में आंदोलन रत हुए हैं।”
डॉ आनंद ठाकुर ने मौके पर पूछा कि आखिर कब तक हम लोग इंतजार करते रहेंगे। शीघ्र सँघर्ष नहीं छेड़ा गया तो लोग सड़कों पर आ सकते हैं।
प्रकाशन सचिव डॉ विनय भरत ने फोन पर कहा कि “यह अब केवल इन्क्रीमेंट का सवाल नहीं रह गया है, यह हमारे आत्मसम्मान और अस्तित्व की रक्षा का संघर्ष बन चुका है। सभा में यह भी तय हुआ कि यदि 15 जुलाई तक कोई सकारात्मक सूचना नहीं आती है, तो 15 से 21 जुलाई के बीच रांची में “हल्ला बोल” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रोन्नति में हो रहे असाधारण विलंब से शिक्षकों में उबाल
मौके पर राँची के एस एस मेमोरियल कालेज के शिक्षक संघ के सचिव रणजीत चौधरी जी ने आमंत्रित किया। तदनुसार आक्रोश सभा की श्रृंखला में कल एसएस मेमोरियल कॉलेज में भी सभा आयोजित की जाएगी।
सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
डॉ सीमा प्रसाद, डॉ रीता कुमारी, डॉ नीलू सिंह, डॉ किरण, डॉ स्मिता लिंडा, डॉ मतियुर रहमान, डॉ गणेश चंद्र बास्के, डॉ अनुजा विवेक, डॉ चैताली, डॉ उर्वशी, डॉ शशि, डॉ सविता, डॉ शोभना, डॉ रोजलीना, डॉ भारती, डॉ पूनम, डॉ रेणु, डॉ रणजीत, डॉ मीरा कुमारी, डॉ सुरभि, डॉ रीना भदानी, डॉ आरती मोदक, डॉ स्वर्णिम, डॉ अंजू एवं अन्य शिक्षकगण।