Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के कक्षा 6 की छात्रा डिंपी शाह ने यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हरियाणा के सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के फाइनल में पंजाब के प्रतिद्वंद्वी को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे देश में विद्यालय,अपने परिवार एवं अपने ताइक्वांडो प्रशिक्षक का नाम रौशन किया है।
डिंपी पूरी प्रतियोगिता के दौरान सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के अंत तक अजेय रही तथा सभी को गौरवान्वित किया। इस क्रम में डिंपी के माता पिता का सहयोग प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक रहा। प्राचार्य अवधेश सिंह ने डिंपी शाह के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए सम्मानित किया तथा गोल्ड मेडल प्राप्त कर नेशनल चैंपियन बनने की बधाई दी तथा उनके माता पिता को उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी को डिंपी जैसे छात्रों से प्रेरणा लेने की सलाह दी।