Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में पिछले 5 दिनों से चल रहे समर कैंप,2k25 का समापन हुआ। यह समर कैंप शैक्षणिकता तथा रचनात्मकता के साथ पूर्ण रूप से सफल रहा। इस समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चे ऊर्जावान तथा उत्साह से भरे दिखे तथा सभी ने अपने अपने क्षेत्र में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समर कैंप के आख़री दिन नृत्य, योग, क्लॉथ पेंटिंग, वैदिक मैथ्स, टाई एंड डाई, जैसे कई रोचक क्रियाकलापों का अयोजन हुआ। समर कैंप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने समर कैंप के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के मद्देनजर इस समर कैंप के आयोजन से बच्चों के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को निखार कर सामने लाने में मदद मिली है तथा आने वाले वर्षों में इस प्रकार के आयोजन को और अधिक क्रियाशील, रचनात्मक तथा रोचक बनाया जाए विद्यालय इसकी योजना में काम करेगा। उन्होंने सभी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ समर कैंप का समापन किया तथा सभी को सुरक्षित रहकर गर्मी की छुट्टियां बिताने तथा पठन पाठन से जुड़े रहने की सलाह दी।