Campus Boom.
जमशेदपुर के काव्यता ग्लोबल स्कूल सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यार्थियों ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष की दोनों बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. अपनी शैक्षणिक गुणवक्ता के लिए लगातार पहचाने जाने वाले इस स्कूल ने एक बार फिर उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो उनकी निष्ठा और कड़ी मेहनत को दर्शाता है. 10वीं और 12वीं के दोनों संकाय में स्कूल की छात्राओं ने टॉप वन में अपनी जगह बनाने में सफल हुई हैं. इस स्कूल से दसवीं में 83 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, सभी सफल हुए हैं. वहीं 12वीं के साइंस और कॉमर्स का परिणाम भी शर्त प्रतिशत रहा है.
विद्यालय की प्राचार्य निदेशिका कबिता अग्रवाल ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को उनकी लगन, मेहनत और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई दी. उन्होंने जोर दिया कि परिणाम चाहे जो भी हो, इस परिणाम से प्रत्येक छात्र की दृढ़ता और सीखने के प्रति प्रतिबद्धता पर गर्व है.
10वीं के टॉप थ्री विद्यार्थी
12वीं विज्ञान संकाय के टॉप थ्री विद्यार्थी
CBSE Bord Result: विवेक विद्यालय का शत प्रतिशत रहा परिणाम, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रिंसिपल ने दी बधाई
12वीं वाणिज्य संकाय के टॉप थ्री विद्यार्थी