छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ द्वारा समाज कल्याण गतिविधियों के अंतर्गत ग्रामीण अंचल के बच्चों के बीच पुस्तक वितरण का आयोजन हुआ जिसमें टीम जेनिथ के छात्र छात्राओं द्वारा बड़ा गोविंदपुर, खखरीपाड़ा बारी आश्रम तथा खखरीपाड़ा हरिजन बस्ती के आंगनबाड़ी संस्थाओं में जाकर वहां के बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना तथा शिक्षा प्राप्ति के लिए लोगों को जागरूक करना था। इस आयोजन के दौरान टीम जेनिथ के छात्र छात्राएं काफ़ी उत्साहित दिखे तथा आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे भी खुश नज़र आए। विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ समाज कल्याण संबंधी गतिविधियों का आयोजन निरंतर करती आ रही है।
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि टीम जेनिथ के छात्रों द्वारा इस प्रकार के आयोजन से समाज में बदलाव एवं शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने टीम जेनिथ द्वारा आयोजित पुस्तक वितरण जैसे उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की तथा सभी बच्चों एवं अभिभावकों को इस आयोजन में अपना सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।