- 98.6 प्रतिशत अंक लाकर ICSE 10वीं में दर्शील त्रिपाठी हुए स्कूल टॉपर, सिटी टॉप में बनाया स्थान
- तन्वी राज ने 97.25 प्रतिशत अंक लाकर बायो साइंस में हुई स्कूल टॉपर
- कॉमर्स संकाय में अनुष्का सिंह 93.25 प्रतिशत अंक के साथ हुई स्कूल टॉपर
टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल का रिजल्ट हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा है. 10वीं और 12वीं दोनों में विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. स्टेट और नेशनल टॉपर देने वाले हिल टॉप स्कूल से इस बार सिटी टॉपर तो नहीं रहा, लेकिन कई विद्यार्थियों ने टॉप टेन में स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. ICSE 10वीं में दर्शिल त्रिपाठी ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर हुए और उन्होंने सिटी टॉप टेन की सूची में अपना स्थान हासिल किया है. वहीं ISC 12वीं साइंस में प्रियंका चक्रवर्ती 98.5 प्रतिशत, बायो साइंस में 97.25 प्रतिशत अंक लाकर तन्वी राज ने स्कूल टॉपर हुई हैं और सिटी टॉप टेन में स्थान हासिल करने में भी सफल हुई है. वहीं कॉमर्स में अनुष्का सिंह 93.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर हुई हैं.
ICSE Result: 10वीं में जमशेदपुर की सांभवी बगैर ट्यूशन के शत प्रतिशत अंक लाकर बनी नेशनल टॉपर
प्राचार्य ने जताई खुशी, और बेहतर होने की थी उम्मीद
स्टेट और नेशनल टॉपर देने वाले हिल टॉप स्कूल का रिजल्ट ऐसे तो हमेशा की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा है, लेकिन कोई बड़ी छलांग इस बार स्कूल ने नहीं लगाई है. हालांकि स्कूल की प्राचार्य के उमा विद्यार्थियों के रिजल्ट से काफी खुश है. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत रिजल्ट रह है. इससे और बेहतर होने की उम्मीद थी. उन्होंने अपने सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके मेहनत को श्रेय दिया है. विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की प्राचार्य के उमा तिवारी ने कामना की है.
प्रियंका चक्रवर्ती कंप्यूटर साइंस में बनाना चाहती हैं करियर
12वीं प्योर साइंस में 98.5 प्रतिशत अंक लाने वाली प्रियंका चक्रवर्ती ने 10वीं में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिटी टॉपर रही थी. घटे हुए अंक से उन्होंने कोई चिंता जाहिर नहीं की. उन्होंने कहा उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं और वे उससे संतुष्ट हैं. अपनी मेहनत पर उन्हें विश्वास था. उन्होंने कहा कि अभी वह जेईई एडवांस की तैयारी कर रही है. कंप्यूटर सांइस के सेक्टर में करियर बनाने की बात प्रियंका ने कही है.
बचपन से टॉपर रही है प्रियंका : माता पिता
प्रियंका के पिता पंकज चक्रवर्ती टाटा मोटर्स में काम करते हैं और माता सुस्मिता चक्रवर्ती गृहिणी हैं. माता पिता ने कहा कि प्रियंका बचपन से मेधावी रही है और नर्सरी से अब तक स्कूल में टॉप रही है. पढ़ाई को ही अपना जीवन मानती है. उन्होंने कहा कि उसे पढ़ाई के लिए कभी बोलना नहीं पड़ता था.
जब तक जगी बस पढ़ा ही
प्रियंका ने कहा कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कोई टाइम सेट नहीं किया. कभी भी यह नहीं देखा कि कितने घंटे पढ़ाई की. स्कूल के बाद जब तक घर में रही और जागी रही तब पढ़ाई ही किया. पढ़ाई के अलावा कुछ और सोचती भी नहीं है. किसी तरह के सोशल साइट पर नहीं हूं.
ये है स्कूल 10वीं के टॉपर
12वीं साइंस टॉपर
कौशलेन्द्र प्रताप 97.50के गायत्री कृष्णा 95.50
बायो साइंस टॉपर
कॉमर्स टॉपर