- वेदांत इंजीनियरिंग के बाद ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के क्षेत्र में रिसर्च करने की रखते हैं सोच
- 12वीं तक कभी कोई ट्यूशन नहीं लिया, टारगेट और रेग्युलर स्टडी और प्रैक्टिश पर जोर दिया
जमशेदपुर सोनारी स्थित विजया गार्डन के रहने वाले और नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के छात्र वेदांत सारस्वत ने 99 प्रतिशत अंक लाकर ISC 12वीं साइंस की परीक्षा में सिटी टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वेदांत ने 10वीं लोयोला स्कूल से किया है. उन्होंने 10वीं में भी 99 प्रतिशत अंक लाकर ऑल इंडिया में पांचवें स्थान प्राप्त किया था. वेदांत के पिता राजीव कुमार है टाटा ग्रुप की कंपनी टिमकेन प्लांट के प्लांट हेड हैं जबकि मां रुपाली सारस्वत भी बंगलुरु में कॉरपोरेट सेक्टर में ही कार्य कर रही हैं.एक छोटी बहन वह लोयोला स्कूल में आठवीं की पढ़ाई कर रही है. मता पिता बेटे की इस सफलता से काफी खुश हैं और उन्होंने विश्वास जताया है कि वेदांत शुरू से मेधावी रहा है, वह भविष्य में भी अच्छा करेगा और अपने प्रोफेशन के साथ राष्ट्रीयता के लिए बेहतर सोचेगा.
वेदांत को 400 में से 396 अंक प्राप्त हुए हैं. उसने इंग्लिश में 99, गणित-99, भौतिकी-100, रसायन-99 एवं कंप्यूटर में 100 अंक मिले हैं. वेदांत ने 10वीं में भी 99 प्रतिशत अंक लाकर ऑल इंडिया में पांचवें स्थान प्राप्त किया था. वे अपने प्राप्तांक से काफी संतुष्ट हैं.
आर्गेनिक केमेस्ट्री के क्षेत्र में रिसर्च करने की सोच
ICSE Result: 10वीं में जमशेदपुर की सांभवी बगैर ट्यूशन के शत प्रतिशत अंक लाकर बनी नेशनल टॉपर
वेदांत ने बताया कि फिलहाल तो वे जेईई एडवांस की तैयारी में हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे, लेकिन वे कार्बनिक रसायन यानी आर्गेनिक केमेस्ट्री के सेक्टर में रिसर्च करना चाहते हैं. एक सफल साइंटिस्ट बनने की सोच वेदांत रखते हैं.
12वीं तक कोई ट्यूशन नहीं लिया, लक्ष्य बना कर की पढ़ाई
वेदांत ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक कोई अलग से ट्यूशन नहीं लिया है. सेल्फ स्टडी किया और खुद का लक्ष्य बनाकर पढ़ाई किया, कितने वक्त में क्या चैप्टर पूरा करना है यह तय किया और प्रैक्टिश पर ध्यान दिया. क्लास में हमेशा से अटेंसन रहा. पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रहता था. उसने पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया. सोशल मीडिया से उन्हें पढ़ाई में काफी मदद भी मिली. उसने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक-शिक्षकाओं को देते हैं.