पहलगाम आतंकी हमला के विरोध और मारे गए पर्यटको की याद और उन्हें श्रद्धांजलि के लिए टेल्को स्थित टीआरएफ कॉलोनी के श्री श्री दुर्गा पूजा मैदान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें पूरे कॉलोनी वासियों ने पहलगाम कश्मीर में मारे गए निहत्थे निर्दोष हिन्दू पर्यटकों को श्रद्धांजली दी.
कैंपस इवेंट 2025: जहां बहती थी मोहब्बत, वहां बहा लहू बेकसूर का…, इस आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा…
आंखों में आंसू और दिल में गुस्सा और हाथों में जलती मोमबत्ती के साथ लोगों ने सरकार से अपील किया कि इस निर्ममता और कायरता पूर्ण हत्या का बदला ही उनलोगों की सच्ची श्रद्धांजली होगी।
शोक सभा का संचालन टीआरएफ यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, यूनियन के महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा तथा वैली व्यू स्कूल के वाइस प्रिंसिपल डॉ जेके पाण्डेय ने किया.
शोक सभा में मुख्य रूप से धर्मेंद्र, राकेश कुमार सिंह, राजन मिश्रा, धर्मेंद्र सिन्हा आदिनाथ, गोकुल, अनिल सिंह केके झा, अभिषेक सिंह, प्रिया महतो, राजीव कुमार सिंह, गोपीनाथ पौदयाल, अमित कुमार, रवि महतो, बी पांडा, गोकुल सतपति, कैलाश कुमार, आदिनाथ, छोटेलाल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, आरपी सिंह ,चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित थे।