– विद्यार्थियों को मिट्टी कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला
एनआईटी जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब, फेसेस ने सांस्कृतिक गतिविधियों के संकाय प्रभारी डॉ केके शर्मा के सहयोग से एक प्रेरणादायक क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करना था, जिससे उन्हें मिट्टी की कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
कैंपस इवेंट 2025: जहां बहती थी मोहब्बत, वहां बहा लहू बेकसूर का…, इस आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा…
प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रार डॉ (कर्नल) निशीथ राय ( रि), पौलामी माजी तथा मोनोलिसा मंडल उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और निर्णायक की भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणादायक शब्दों ने प्रतिभागियों का उत्साह और अधिक बढ़ा दिया।
दलमा तितली महोत्सव: तितलियों की रंग-बिरंगी दुनिया से रु ब रु हो रहे विद्यार्थी
प्रतियोगिता में अद्वितीय प्रतिभा और रचनात्मकता के प्रदर्शन के पश्चात, राज कुमार शॉ ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं कृति ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अमन वर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि दिब्यं मोहंती ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे प्रतियोगिता अत्यंत रोमांचक और यादगार बन गई।
फेसेस क्लब समस्त अतिथियों, प्रतिभागियों और स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिनके सहयोग से यह आयोजन भव्य सफलता प्राप्त कर सका।