– अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में लिया गया निर्णय
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम, झारखंड ( पंजीयन संख्या – 5680/80-81, संस्थापित वर्ष – 1887) के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक सम्मान कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में जमशेदपुर के जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव को कोल्हान प्रभारी, आर्यन श्रीवास्तव को राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष, पिंटू श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ को प्रदेश कॉरपोरेट विंग के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिला कार्य समिति द्वारा अभिनंदन किया गया.
कैंपस इवेंट 2025: जहां बहती थी मोहब्बत, वहां बहा लहू बेकसूर का…, इस आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा…
एलबीएसएम कॉलेज के डॉ दीपजंय श्रीवास्तव को जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजीव श्रीवास्तव को जिला युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उक्त कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने किया। सभी सदस्यों ने पहलगाम में मारे गये 28 हिंदू तीर्थ यात्रियों की निंदा किया साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया.
इस अवसर पर महामंत्री अनिल कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष अटल बिहारी महंती, कार्यकारिणी अध्यक्ष सरस श्रीवास्तव, अमरेश श्रीवास्तव, केके सिन्हा, दिनेश श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा, संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव, अन्य चित्रांश परिवार के सदस्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अटल बिहारी महंती ने दिया.