छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ द्वारा वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर समाज के लोगों को पृथ्वी तथा इसके तत्वों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई।
रैली में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं द्वारा भाषण, लघुनाटिका तथा गीत प्रस्तुति हुई जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघुनाटिका में बच्चों ने अभिनय के माध्यम से समाज को वन, जल, खनिज, हमारी विरासत के साथ साथ पूरी पृथ्वी के संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि आज वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर टीम जेनिथ द्वारा पृथ्वी के संरक्षण के उद्देश्य के अंतर्गत आयोजित जागरूकता रैली तथा बच्चों की प्रस्तुतियां उत्कृष्ट एवं सराहनीय है। विवेक विद्यालय विशेष तौर पर पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक रहा है तथा समाज को जागरूक करने हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं को इस प्रकार के आयोजन हेतु धन्यवाद देते हुए सभी को पृथ्वी के संरक्षण हेतु सजग रहने तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की सलाह दी।